राहत शिविरों में की जा रही काउंसलिंग
टिहरी। जनपद के राहत शिविरों में ठहराए गए लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों की नियमित काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के तहत उनसे बातचीत कर उनकी सवालों को जवाब देकर संतुष्ट किया जा रहा है। उन्हें इस दौरान व्यायाम के साथ ही भजन सहित कई एक्स्ट्रा एक्टीविटी करने की सलाह दी जा रही है। काउंसलिंग कर रहे डा. अजय गैरोला ने बताया कि इस दौरान व्यस्त रहने के छोटे-छोटे तरीकों से अवगत कराया जा रहा है, साथ ही कोरोना काल में संयम, धैर्य और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। जिले में लगभग 210 लोगों को पांच राहत शिविरों में रखा गया है। जिसमें से पूर्णानन्द इण्टर कालेज में 95, जनार्दन जूनियर हाईस्कूल में 27, जूनियर हाई स्कूल गूलर में 43, बदरी-केदार समिति गेस्ट हाउस में 36 तथा चाहत होटल मलेथा में 07 व्यक्तियों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है।